गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार फेमस माइंड रीडर और जादूगर सुहानी शाह आईं. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का मामला उठने के बाद न्यूज चैनलों ने सुहानी शाह को बुलाया और कई डिबेट कराईं. जिसके बाद सुहानी को सोशल मीडिया पर बहुत हेट मिली. सुहानी ने बताया कि इस पूरे मामले से कैसे उबर पाईं. इसके साथ ही सुहानी ने मैजिक और माइंड रीडिंग पर भी बात की. सुहानी के लाइफ की जर्नी और मैजिक को लेकर उनके मजेदार किस्से सुनने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: जादूगर सुहानी शाह ने ऐसा क्या जादू किया कि लल्लनटॉप वाले चौंक गए
सोशल मीडिया पर मिली हेट से कैसे उबरीं सुहानी शाह
Advertisement
Advertisement
Advertisement