The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: ले. जनरल (रिटायर्ड) केजेएस ढिल्लों ने पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर क्या बताया?

CDS बिपिन रावत से जुड़ी कौन सी बात बता गए ढिल्लों?

गेस्ट इन दी न्यूजरुम में ले. जनरल केजेएस ढिल्लों आए. ले. जनरल केजेएस ढिल्लों को 'टाइनी ढिल्लों' के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने पुलवामा हमले, बालाकोट एयर स्ट्राइक और कश्मीर में आंतकवाद पर बात की. उन्होंने अपनी किताब 'कितने गाज़ी आए कितनी गाज़ी गए' से कई किस्से सुनाए. ढिल्लों ने आर्मी के काम करने के तरीके, पाकिस्तान और राजनीति पर भी बात की. ले. जनरल केजेएस ढिल्लों ने बताया कि जब पुलवामा जैसा एक और हमला करने की साजिश थी, फिर क्या हुआ? देखें पूरा एपिसोड