The Lallantop
Logo

जानिए क्वांटम कंप्यूटर्स और गूगल के क्वांटम सुपरमेसी डिमॉन्स्ट्रेशन के बारे में सब कुछ

गूगल के इस नए कंप्यूटर ने 10 हज़ार साल का काम 200 सेकंड में करने का दावा किया है.

Advertisement
गूगल के रिसर्चर्स ने ‘क्वांटम कंप्यूटर’ पर एक कठिन से कैल्क्युलेशन को 200 सेकंड में पूरा कर दिया. माने 3 मिनट 20 सेकंड. आप कहेंगे ऐसा कौन सा कठिन कैल्क्युलेशन था भई, जो 3 मिनट लग गए? गूगल का कहना है कि ये कैल्क्यूलेशन प्रॉब्लम इतनी कॉम्प्लेक्स थी कि आज दुनिया में मौजूद सबसे ताकतवर सुपरकंप्यूटर भी इसे 10,000 साल में हल न कर पाता. बाकी पूरी जानकारी के लिए आप ये वीडियो देखिए, वीडियो में इतना जानकारी है कि आप इसे अपनो दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement