गोलगप्पा (Golgappas) एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जिसका नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. देश के अलग-अलग राज्यों में इसे अलग नाम से जाना जाता है. कुछ लोग पानी-पूरी कहते हैं तो कुछ पुचका तो कुछ फुल्की भी कहते हैं. लेकिन अब इस लोकप्रिय स्ट्रीट फूड से जुड़ी डराने वाली खबर सामने आई है. जांच में पाया गया है कि गोलगप्पे के पानी से कैंसर का खतरा हो सकता है. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में 22 प्रतिशत पानी-पूरी के सैंपल भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के क्वालिटी मानकों को पूरा नहीं कर पाए. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में FSSAI ने कर्नाटक में सड़क किनारे बिकने वाले से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट से पानी-पूरी के 260 सैंपल इक्कठा किए थे. जांच में और क्या-क्या निकला, जानने के लिए देखें वीडियो-