समाजवादी पार्टी का एक नेता. जब उसकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई, तो वो मंत्री भी बना. फिर आरोप लगता है दुष्कर्म का. सरकार भी चली जाती है. वो नेता साढ़े तीन साल जेल में काटता है. बमुश्किल मिलती है बेल. और हफ्ते भर में ही फिर एक दूसरे केस में जेल. नेता का नाम क्या है- गायत्री प्रसाद प्रजापति. और ख़बर क्या है- उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जालसाजी के आरोप में. अब शुरू से पूरा मामला समझते हैं. देखिए वीडियो
ये पूर्व मंत्री साढ़े तीन साल बाद जेल से निकले, हफ्तेभर में फिर से चले गए
गायत्री प्रसाद प्रजापति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement