The Lallantop
Logo

गौरी शिंदे, जिनकी पहली फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी का कम बैक हुआ

और 'शशि' को देखकर लोगों को अपनी मां याद आ गईं.

Advertisement
साल 2012 में एक फिल्म आई थी. इंग्लिश विंग्लिश. लीड रोल में श्रीदेवी थीं. बॉलीवुड में ये उनकी ‘कमबैक’ फिल्म थी. एक लंबे ब्रेक के बाद. फिल्म हिट हुई. यही नहीं, इसे काफी तारीफ़ भी मिली. एक मिडल क्लास अधेड़ औरत का अपनी आइडेंटिटी को लेकर जूझना और अपने लिए स्टैंड लेना कई लोगों को भारतीय सिनेमा में एक ब्रेकथ्रू मोमेंट लगा. इसी फिल्म के साथ एक नाम और सामने आया. नाम था इस फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे का. ये बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म थी. और इसी में उनके काम ने उन्हें बेहद पॉपुलैरिटी दिला दी थी. पूरी खबर देखें  वीडियो मेें.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement