देश आज स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह मना रहा है. आजादी की वर्षगांठ पर लाल किले पर मनाए जाने वाले जश्न के लिए एक खास रिवाज है. तिरंगा फहराए जाने के बाद 21 तोपों की सलामी दी जाती है. और इसी सिलसिले में लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में आज पहली बार स्वदेशी तोप से सलामी दी गई. नाम है ATAGS होवित्जर. यानी एडवांस्ड टो आर्टिलरी गन सिस्टम. इस तोप को DRDO ने डिजाइन और डेवलप किया है. समारोह में इस तोप का इस्तेमाल ब्रिटिश ओरिजिन वाली '25 पाउंडर्स' तोपों के साथ किया गया. स्वतंत्रता दिवस की तरह ही तोपों की सलामी गणतंत्र दिवस के दिन भी दी जाती है. देखिए वीडियो.
क्या है स्वदेशी ATAGS होवित्जर की खासियत, जिससे दी गई लाल किला पर सलामी– जानिए पूरी कहानी
समारोह में इस तोप का इस्तेमाल ब्रिटिश ओरिजिन वाली '25 पाउंडर्स' तोपों के साथ किया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement