मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है स्पॉटलाइट. स्पॉटलाइट में आज हम बात करेंगे फ़रवरी में आने वाली फिल्मों और सीरीज़ की. जनवरी के महीने में बहुत कुछ रिलीज़ होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम बिगड़ गया. कोरोना ने सिनेमा को थोड़ा धक्का भले ही दिया हो, लेकिन स्पिरिट कमजोर नहीं हुई. क्योंकि फ़रवरी के महीने में काफी कुछ रिलीज़ होने वाला है. इसलिए आज आपको फ़रवरी में आने वाली फिल्मों और सीरीज़ के बारे में बताएंगे. ये सब सिर्फ ओटीटी रिलीज़ेज़ नहीं, थिएटर पर आने वाली फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं. लेट्स स्टार्ट. देखिए वीडियो.
स्पॉटलाइट: फरवरी में ये 13 फिल्में और वेब सीरीज धमाल मचाने वाली हैं!
सिर्फ ओटीटी रिलीज़ेज़ नहीं, थिएटर पर आने वाली फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement