The Lallantop
Logo

कोरोना से बचने के लिए गले में नीले रंग का कैसा कार्ड लटकाकर घूम रहे लोग?

इस 'यूनीक' प्रॉडक्ट से पूरी तरह पट चुके हैं बाजार.

Advertisement
कोरोना वायरस से बचने के लिए भले ही पूरी दुनिया वैक्सीन आने की बाट जोह रही हो, लेकिन पटना वाले संक्रमण से बचने का एक यूनीक तरीका अपना रहे हैं. शहर में कई लोग अपने गले में एक कार्ड लटकाए नजर आते हैं. ये कार्ड पहली नजर में किसी आई-कार्ड जैसा दिखता है. लोग पूछने पर बताते हैं कि ये ‘एंटी वायरस’ कार्ड है, इसे इस्तेमाल करने पर कोरोना पास नहीं फटकता है. पूरी खबर देखिए वीडियो में.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement