जब दारा सिंह 60 साल की उम्र में हनुमान बने थे
जानिए दारा सिंह की लाइफ के हैरान कर देने वाले किस्से!
Advertisement
12 जुलाई 2012 को रुस्तम-ए- हिंद दारा सिंह ने 84 बरस की उम्र में दुनिया छोड़ी दी थी. 55 साल तक तो वो कुश्ती ही करते रहे. लगभग इतने ही साल का उनका फ़िल्मी करियर भी रहा. 500 मुकाबलों में कभी कोई उन्हें नहीं हरा पाया. 1983 में जब उनने अपना आखिरी मुकाबला लड़ा, तो उसमें भी जीते. उनकी लाइफ के कुछ खास किस्से हम आपके लिए इस वीडियो में लेकर आए हैं जो आपको ख़ुशी से हैरान कर देंगे.
Advertisement
Advertisement