हरियाणा के रहने वाले, भारतीय नागरिक विकास यादव के नाम के साथ जुड़ा है वांटेड. अमेरिकी एजेंसी FBI को इनकी तलाश है. CC-1, निखिल गुप्ता और विकास यादव. इन तीन नामों को लेकर भारत, अमेरिका और कनाडा में हंगामा मचा है. FBI ने एक जांच रिपोर्ट रिलीज़ की. रिपोर्ट में दो भारतीयों को 'खालिस्तान समर्थक आतंकवादी' गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोपी बताया गया. FBI के आरोप पर भारत के विदेश मंत्रालय से जवाब सामने आया है. ऐसे में इस वीडियो में जनेंगे, वॉन्टेड विकास यादव का पूरा बैकग्राउंड. FBI की जांच रिपोर्ट में क्या लिखा गया है? भारत ने अमेरिका को क्या जवाब दिया है? CC-1 कौन है? उसका विकास यादव से क्या संबंध हैं?
Ex RAW अफसर विकास यादव को ‘वांटेड’ बता, FBI ने लगाए गंभीर आरोप
FBI ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि विकास यादव उर्फ अमानत भारत सरकार के अधिकारी हैं. उनका संपर्क निखिल गुप्ता से था. वही निखिल गुप्ता जिन्होंने अमेरिका में पन्नू को मारने का प्लान बनाया था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)

















.webp?width=120)

