ओल्ड राजिंदर नगर में राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद एक्शन का दौर लगातार जारी है. दिल्ली नगर निगम ने बेसमेंट में चलने वाली कई कोचिंग्स के बेसमेंट को सील कर दिया है. वाजीराम एंड रवि, राव IAS, श्रीराम IAS और विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS समेत कई नामी कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की कार्रवाई हुई है. इसी कार्रवाई में 1 अगस्त को MCD ने 34 और कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट्स पर ताले लगा दिए, इनमें सबसे बड़ा नाम सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले एजुकेटर अलख पांडे का फिज़िक्स वाला है. फिजिक्स वाला के जनकपुरी वाले सेंटर पर बेसमेंट को सील कर दिया गया.
Alakh Pandey की Physics Wallah कोचिंग के बेसमेंट पर लगा ताला, MCD ने एक्शन लिया और कहा...!
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद से प्रशासन एक्शन मोड में है. IAS की कोचिंग पढ़ाने वाले विकास दिव्यकीर्ति के बाद अब अलख पांडे की Physics Wallah कोचिंग पर भी कार्रवाई हुई. पूरी घटना जानने के लिए देखें वीडियो...