एक तरफ़ भारत में G20 लीडर्स समिट की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. वहीं दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर निकल गए हैं. कहां? इंडोनेशिया. वहां क्या करेंगे? ASEAN (आसियान) की समिट में हिस्सा लेंगे. ASEAN का फ़ुल फ़ॉर्म है - एसोसिएशन ऑफ़ द साउथ ईस्ट एशियन नेशंस. साउथ-ईस्ट एशिया में बसे 10 देश इसके मेंबर हैं. भारत मेंबर नहीं है. फिर भी पीएम मोदी क्यों गए? आज के शो में हम इसी मसले पर विस्तार से बात करेंगे.
दुनियादारी: पीएम मोदी G20 समिट से ठीक पहले इंडोनेशिया क्यों चले गए?
भारत की विदेश नीति में आसियान की अहमियत क्या है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement