The Lallantop
Logo

सऊदी अरब: महिलाओं के लिए बराबरी का दर्जा मांगने वाली महिला को जेल में क्यों बंद कर दिया गया?

सऊदी की एक कोर्ट ने लुजैन अल-हथलौल को छह साल की सजा सुनाई है.

Advertisement
दी लल्लनटॉप के ग्लोबल न्यूज बुलेटिन दुनियादारी में आज बात सऊदी अरब की एक महिला की. जो चाहती थी कि महिलाओं को भी गाड़ी चलाने, किसी पुरुष को साथ लिए बिना बाहर जाने, घरेलू हिंसा के खिलाफ़ न्याय पाने जैसे अधिकार मिलें. औरतों को बराबरी का दर्जा मिले. लेकिन उसे अपनी ही सरकार द्वारा अगवा कर लिया गया. बिना दोष तीन साल जेल में रखा गया. और अब आतंकवाद के झूठे आरोप लगाकर उसे करीब छह साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. मगर इस सज़ा में भी एक चालाकी बरती गई है. ऐसी धूर्तता, जिसके सहारे क्राउन प्रिंस MBS अमेरिकी सत्ता की गुड बुक्स में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. मगर क्या ये इतना आसान होगा? वो भी तब, जब MBS के सबसे करीबी हिटमैन की देखरेख में उस महिला को टॉर्चर किया गया हो? उसका शारीरिक शोषण किया गया हो? ये क्या मामला है, विस्तार से बताते हैं आपको.

Advertisement
Advertisement
Advertisement