The Lallantop
Logo

धोनी की CSK पर बैन की मांग तमिलनाडु के विधायक ने ही क्यों उठा दी? वजह जान कहेंगे, ऐसा क्या...

तमिलनाडु विधानसभा में CSK को लेकर बवाल मचा हुआ है.

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैच खेल चुकी है. जिसमें CSK 2 मैच जीती और एक में हार मिली है. लेकिन तमिलनाडु विधानसभा में CSK को लेकर बवाल मचा हुआ है. विधानसभा में PMK विधायक ने CSK पर बैन लगाने की मांग कर दी. विधायक का कहना है कि CSK तमिलनाडु से है, लेकिन टीम में तमिलनाडु के खिलाड़ी नहीं हैं दरअसल 11 अप्रैल के दिन तमिलनाडु विधानसभा में खेल बजट पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान पट्टाली मक्कल काची पार्टी (PMK) के विधायक वेंकटेश्वरन ने CSK पर बैन लगाने की मांग की. देखिए वीडियो.