The Lallantop
Logo

क्यों हुआ Delhi-Mumbai Expressway पर गड्ढा?

लोग कह रहे हैं कि ये गड्ढा रोड की कमजोरी से नहीं बल्कि अंतरिक्ष से आए Asteroid से हुआ है.

Advertisement

17 सितंबर को Delhi-Mumbai Expressway पर एक अजीब सा गड्ढा दिखा. पर सड़क पर गड्ढे भारत में कोई अजीब बात तो है नहीं. पर इस वाले गड्ढे को अजीब कहा जा रहा है. वजह है इसका आकार. लोग कह रहे हैं कि ये गड्ढा रोड की कमजोरी से नहीं बल्कि अंतरिक्ष से आए Asteroid से हुआ है. और ये भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2023 में इसका उद्घाटन किया था. क्या है इस गड्ढे की कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement