The Lallantop
Logo

बाइक में लगा था तेज आवाज वाला साइलेंसर, SHO ने जांच के लिए रोका तो बाप-बेटे ने पीट दिया

आरोपी आसिफ और उसके पिता रियाज़ुद्दीन ने SHO को पकड़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आसिफ ने SHO की आंख के पास मुक्का मार दिया. SHO को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

Advertisement

26 अक्टूबर,दक्षिण पूर्वी दिल्ली का बटला हाउस इलाका. जामिया नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इसी इलाके में गश्त कर रहे थे. जब रात के करीब 8 बजकर 45 मिनट वो अपनी टीम के साथ इस इलाके से गुजरे. तभी उन्होंने देखा कि एक मोटरसाइकिल तेज आवाज करते हुए आ रही है. एसएचओ ने उस मोटरसाइकिल को रोकने का निर्देश दिया. तेज आवाज के कारण एसएचओ ने बाइक सवार पर कानुनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद उसने मौके पर अपने पिता को बुला लिया. आरोप है कि उसके पिता ने पुलिस को धमकाते मोटरसाइकिल छिनने का प्रयास किया. जब पुलिस ने मना किया तो एसएचओ के साथ हाथापाई की जिससे वो घायल हो गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement