उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर है. यहां भव्य मंदिर बना है. मंदिर से लगी हुई है ईदगाह मस्जिद. इसी वजह से इस पूरे परिसर को लेकर एक लंबा विवाद चला आ रहा है. इसी से जुड़ी ख़बर है. मथुरा की अदालत में 26 सितंबर को एक याचिका दायर की गई है. श्रीकृष्ण विराजमान के नाम से. याचिका में 13.37 एकड़ की कृष्ण जन्मभूमि के स्वामित्व की मांग की गई है. साथ ही शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि जिस जगह पर आज ईदगाह मस्जिद खड़ी है, वही जगह असल में कभी कारागार हुआ करती थी, जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. देखिए वीडियो.
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से लगी हुई ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग क्यों?
अजीबोगरीब तर्क देकर याचिका दायर कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement