क्या शी जिनपिंग ने ये कदम लद्दाख बॉर्डर पर टकराव खत्म करने के लिए उठाया है?
कई जानकार चीन-भारत के बीच रिश्ते बेहतर करने की दिशा में अच्छे कदम की तरह देख रहे हैं.
Advertisement
राष्ट्रपति जिनपिंग जो सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के मुखिया हैं, उन्होंने वेस्टर्न थियेटर कमांड के चीफ जनरल झाओ जोंग्की को उनके पद से हटा दिया है. जनरल जोंग्की की जगह अब वेस्टर्न थियेटर कमांड की जिम्मेदारी जनरल झांग जूडोंग को दी गई है. जनरल जोंग्की वही कमांडर हैं, जिन्हें साल 2017 में डोकलाम विवाद के लिए जिम्मेदार माना जाता है. ये भी कहा जाता है कि उन्होंने ही इस बार लद्दाख में टकराव के लिए पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) को उकसाया. देखिए वीडियो -
Advertisement
Advertisement