The Lallantop
Logo

मशहूर MDH मसाले के चेयरमैन महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन

मसालों के असली बनाने वाले धर्मपाल गुलाटी को बड़े-बड़े लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement

महाशयां दी हट्टी यानी MDH. इंडिया में मसालों का बड़ा और पॉपुलर ब्रैंड है. इसके चेयरमैन और MDH मसालों के विज्ञापन का लोकप्रिय चेहरा रहे महाशय धर्मपाल गुलाटी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के माता चानन देवी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वो 98 बरस के थे. बीमारी के चलते कई दिनों से अस्पताल में एडमिट थे. उनके जाने की खबर सामने आने के बाद से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement