The Lallantop
Logo

दुनियादारी: ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके पिता से क्यों आजाद कराना चाहते हैं फैन्स?

करीब 13 साल से ब्रिटनी की ज़िंदगी किसी और के कंट्रोल में है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय प्रसंगों से जुड़ा हमारा कार्यक्रम- दुनियादारी. मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स. करीब 13 साल से ब्रिटनी की ज़िंदगी किसी और के कंट्रोल में है. क्यों? क्योंकि माना गया कि ब्रिटनी मानसिक तौर पर इतनी फ़िट नहीं कि अपने फ़ैसले ले सकें. इसी समझ के चलते कोर्ट ने ब्रिटनी का कंट्रोल किसी और को सौंप दिया. ब्रिटनी के लाखों प्रशंसक बरसों से उन्हें इस कन्ज़रवेटरशिप से रिहा करवाने की कोशिश कर रहे हैं. 'फ्री ब्रिटनी' नाम का एक कैंपेन चला रहे हैं. आज इस कैंपेन के लिए बड़ा दिन है. क्योंकि बरसों बाद आज ब्रिटनी अपनी चुप्पी तोड़ने वाली हैं. वो इस मामले में कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने वाली हैं. ये पूरा मामला क्या है, विस्तार से बताते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement