ब्राजील में 9 अगस्त को हुए प्लेन क्रैश में 61 लोगों की मौत हो गई (Brazil Plane Crash 61 Dead). मरने वालों में 57 यात्री और चार क्रू मेंबर्स शामिल हैं. ये प्लेन क्रैश साओ पाउलो शहर के पास हुआ है. घटना से जुड़े वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन हवा में आउट ऑफ कंट्रोल होकर गोल-गोल घूमता है फिर सीधे नीचे गिर जाता है. हादसा शहर के विन्हेडो नगर पालिका के पास एक आवासीय क्षेत्र में हुआ. ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप विमान, ATR-72 को वोएपास एयरलाइन ऑपरेट कर रही थी. 9 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे फ्लाइट पराना राज्य के कास्कावेल से ग्वारुलहोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई. एयरपोर्ट से करीब 50 मील पहले ही विमान क्रैश हो गया. विमान कंपनी ने ब्लैक बॉक्स को लेकर क्या बताया है, जानने के लिए देखें वीडियो-
ब्राजील प्लेन क्रैश: 'विमान में दो ब्लैक बॉक्स थे...', क्रू को लेकर कंपनी ने क्या जानकारी दी?
Brazil Plane Crash साओ पाउलो शहर के आवासीय क्षेत्र में हुआ. 9 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे फ्लाइट पराना राज्य के कास्कावेल से ग्वारुलहोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement