बिहार में एक युवक ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक ही रात में 1 करोड़ रुपये जीत लिए. एक साल से ट्राई मार रहा था. फिर जाकर सफलता मिली. मामला राज्य के आरा जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव का है. यहां रहने वाले वेंकटेश सिंह के बेटे सौरभ कुमार पढ़ाई करते हैं और ट्यूशन पढ़ाते भी हैं. स्मार्टफोन सबके पास है तो सौरभ के पास भी था. समय बचा तो फोन में ऐप डाउनलोड किया ड्रीम-11. खेलते रहे, खेलते रहे, और खेलते रहे. फिर 21 सितंबर को ऐलान किया कि उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते हैं. टैक्स काट दें तो इस 1 करोड़ में से सौरभ को 70 लाख रुपये मिल चुके हैं. देखिये वीडियो.
ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 1 करोड़ जीतने वाला मिल गया, ये ट्रिक लगाई थी
जीतने वाले ने ड्रीम 11 पर किसको अपनी टीम का कप्तान बनाया था?
Advertisement
Advertisement
Advertisement