बिहार विधानसभा में सोमवार, 12 फरवरी को फ़्लोर टेस्ट (floor test) है. लाज़मी है, प्रदेश (Bihar) की सियासत में उठा-पटक चल रही है. सभी पार्टियों ने विधायकों की बाड़बंदी की हुई है, कि कहीं जाना नहीं है. न जगह से, न पार्टी से. राज्य के पूर्व-डिप्टी CM तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने तो अपने सारे विधायकों को घर पर ही बुला लिया था. संगीत बजवाकर मनसायन भी करवाया. मगर आधी रात को पुलिस आ गई. आगे क्या हुआ जानने के लिए देखें वीडियो-
बिहार फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की बाड़बंदी, एक MLA किडनैप! तेजस्वी के घर क्यों गई पुलिस?
पटना पुलिस के पास शिकायत की गई थी कि विधायक चेतन आनंद को किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement