The Lallantop
Logo

2023 में भयंकर वायरल हुए ये मीम्स, अगले 100 साल तक भी हमें हंसाते रहेंगे!

जनवरी से लेकर दिसंबर तक, कब किस मीम ने पकड़ी Trend की रफ्तार, ये रहा 2023 का सालाना रिपोर्ट कार्ड. इनमें से कितने मीम्स आपने नहीं देखे थे?

साल का वो समय चल रहा है जब आपने सालभर क्या-क्या किया, क्या खाया, कहां गए, क्या सुना, क्या देखा, सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया जैसे कई बिना पूछे सवालों के जवाब सारे ऐप्स देते दिख रहे हैं. Wrap और Rewind के नाम पर. इसलिए हम भी आपको कुछ बातों का रिविजन कराएंगे. हम पीछे क्यों रहें Keyword और Trending वाले गेम में! तो अभी हमने बीड़ा उठाया है उन मीम्स और वायरल वीडियोज़ को रिवाइंड करवाने का जिन्होंने जनवरी से लेकर दिसंबर तक आपके इंस्टा-यूट्यूब के फीड, फेसबुक वॉच की लिस्ट और ट्विटर की टाइमलाइन पर हल्ला काट दिया था. लेकिन वार्निंग ये है कि लिस्ट में इकदम मौज दिलाने वाले मीम्स तो शामिल हैं ही, पर वो वाले भी मिल सकते हैं जिन्होंने लगभग आपके कानों से खून निकाल दिया था. लगभग इसलिए कहा क्योंकि विनोद कुमार शुक्ल कहते हैं कि सबकुछ होना बचा रहेगा. देखें वीडियो.