आगरा के डीएम ऑफिस में एक सरकारी मीटिंग चल रही थी. मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे डीएम भानचंद्र गोस्वामी. उनके अलावा बरौली अहीर के बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान, एत्मादपुर के बीडीओ अमित कुमार, अकोला की बीडीओ सुष्मिता यादव और कुछ अधिकारी मौजूद थे. आरोप लगे कि मीटिंग में डीएम गोस्वामी और अनिरुद्ध चौहान के बीच बरौली अहीर के कुछ कामों को लेकर बहस हुई और अनिरुद्ध चौहान ने DM पर जूता फेंक दिया. अब BDO को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में और क्या-क्या हुआ, जानने के लिए देखें वीडियो-
आगरा DM पर जूता चलाने वाला BDO सस्पेंड, अफसर ने कारनामों का कौन सा चिट्ठा खोल दिया
आरोप लगे कि मीटिंग में डीएम गोस्वामी और अनिरुद्ध चौहान के बीच बरौली अहीर के कुछ कामों को लेकर बहस हुई और अनिरुद्ध चौहान ने DM पर जूता फेंक दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement