उत्तर प्रदेश में एक अस्पताल के मुर्दाघर में चार शव सुबह से यूँ ही पड़े रहे, लेकिन डॉक्टर ने कहा - भूख लगी है, मूँगफली खाने के बाद पोस्टमॉर्टम करूंगा.
बाराबंकी: परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए खड़े रहे, पर डॉक्टर को मूंगफली खानी थी
पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों के परिजनों और डॉक्टर के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
ये मामला बाराबंकी के एक अस्पताल का है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में तैनात डॉक्टर की इस बड़ी लापरवाही के बाद मृतकों के परिवार वाले भड़क गए और डॉक्टर से उनका झगड़ा हो गया. रिपोर्टों में कहा गया है कि डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने शाम ढलने तक एक भी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया. आरोप है कि जब मृतकों के परिजनों ने इस बात पर नाराज़गी जताई तो तो डॉक्टर ने उनके साथ अभद्रता की.
Advertisement