छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या के मामले को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. जब मृतक युवक का शव जिला चिकित्सालय से उसके गांव भेजा जा रहा था उस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा पुलिसवालों पर फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर बीच जमकर पत्थरबाजी की. इस घटना के बाद महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. ग्रामीण महिलाओं ने एडिशनल एसपी व महिला आरक्षकों पर पत्थरों से हमला भी किया. भीड़ को कंट्रोल करने पहुंची एएसपी पर भी महिलाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान एक महिला उनको चप्पल से भी मारती नजर आई. ऐसे में जानते हैं इस वीडियो में कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इन महिलाओं ने पुलिस के सामने चप्पल उठा ली, और इनकी आंखों में प्रशासन का ज़रा भी डर नहीं है.
महिला ASP को चप्पल से पीटा, बलरामपुर में क्यों बेकाबू हुई भीड़?
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक युवक के थाने में आत्महत्या के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल परिसर में युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने महिला पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस दौरान कई महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement