The Lallantop
Logo

हरियाणा के इन पांच चैंपियन खिलाड़ियों ने खट्टर सरकार के कपड़े फाड़ दिए

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले चैंपियन हरियाणा सरकार से नाराज़ हैं.

Advertisement
हरियाणा. वो राज्य जिसकी बहुत सी चीज़ों के लिए आलोचना की जाती है. मगर एक चीज़ है जो हरियाणा और देश का नाम हमेशा ऊंचा करती है. और वो हैं उसके खिलाड़ी. उसमें भी कुश्ती के खिलाड़ी. लेकिन पिछले कुछ समय से यहां सब सही नहीं चल रहा. बीच-बीच में कुछ खिलाड़ियों ने आवाज़ उठाई लेकिन चुप हो गए या करा दिए गए. अब ये जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकला है. इसे निकाला है बजरंग पूनिया ने. उन्होंने ट्वीट किया है. और इस ट्वीट की भाषा को देख पढ़कर कहीं से भी ये नहीं लगता कि वो सरकार से ज़रा से भी खुश हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement