असम BTC चुनावों के नतीजे घोषित, यहां से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर आ गई
लेकिन BJP ने अपनी सहयोगी पार्टी को ही गच्चा दे दिया है!
Advertisement
असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 40 सदस्यों वाली BTC में BJP ने 9 सीटें जीतीं हैं. पिछली बार BJP ने इस चुनाव में केवल एक सीट जीती थी. BJP ने चुनाव के बाद यहां UPPL यानी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल और GSP यानी गण सुरक्षा परिषद पार्टी के साथ गठबंधन कर नए बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का गठन करने जा रही है. क्या है सीटों का गणित, देखिये इस वीडियो में -
Advertisement
Advertisement