नेशनल एडवाइज़री कमेटी की मीटिंग चल रही थी. बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी कर रही थी. बात राजस्थान पर हो रही थी. सोनिया गहलोत की तारीफ करते हुए कहती हैं कि आपने राज्य में अच्छी योजनाएं लागू की हैं. तभी NAC की मेंबर और पूर्व ब्यूरोक्रैट अरूणा रॉय कहती हैं कि गहलोत जी योजनाएं तो अच्छी लागू करते हैं लेकिन सत्ता में पार्टी की वापसी नहीं करा पाते. देखें वीडियो.
फ्री इलाज, फ्री बिजली, OPS... बीजेपी के साथ-साथ राजस्थान साधने की कोशिश में अशोक गहलोत
गहलोत जानते हैं कि जनता को साधे बिना ना रणनीति काम आयेगी ना ही राजनीति. और इसीलिए गहलोत उन स्कीमों को लागू कर रहे हैं जिनका असर सीधे लोगों पर पड़े.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement