The Lallantop
Logo

अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की मूवी AK vs AK पर इंडियन एयरफोर्स ने क्यों सवाल उठा दिए?

सिनेमा के ट्रेलर से लोगों के बीच बज़ के साथ कॉन्ट्रोवर्सी ने भी एंट्री मार ली है.

Advertisement

दरअसल, फिल्म के तीन ट्रेलर रिलीज़ किए गए. एक जो मेन था. बाकी दोनों अनुराग कश्यप और अनिल कपूर के नज़रिए से. अनिल कपूर वाले ट्रेलर पर अब बवाल हो गया है. और वो भी ऐसा-वैसा नहीं, सरकारी बवाल. इस ट्रेलर में अनिल कपूर को एयर फोर्स की वर्दी पहने दिखाया है. शायद किसी किरदार के लिए शूट कर रहे होंगे. इसी गेटअप में अनिल कपूर, अनुराग कश्यप को जमकर हड़का देते हैं. कुछ गाली-गलौच के साथ. ट्रेलर के इसी हिस्से पर आपत्ति उठाई गई है. उठाने वाली संस्था है, इंडियन एयर फोर्स. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement