मशहूर थिएटर पर्सनैलिटी और मॉडर्न इंडियन आर्ट के प्रवर्तकों में से एक इब्राहिम अल्काज़ी नहीं रहे. बेटे फैज़ल के मुताबिक इब्राहिम को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 4 अगस्त, 2020 को उन्होंने इसी अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें लीं. 18 अक्टूबर, 1925 को पैदा हुए इब्राहिम 95 साल के थे. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, मनोहर सिंह, सुरेखा सीकरी, अनुपम खेर, रोहिणी हट्टंगड़ी, सीमा बिश्वास, गोविंद नामदेव और मोहन महर्षि जैसे एक्टर्स को ट्रेनिंग दी थी. हमने उनसे जुड़ी और बातों को जानने के लिए उनके चहते अभिनेता अन्नु कपूर से बात की. देखें वीडियो.
अन्नू कपूर ने इस इंटरव्यू में NSD के अपने गुरु इब्राहिम अल्काज़ी को अलग तरीक़े से याद किया!
थियेटर की दुनिया में कई कारनामे करने वाले इब्राहिम अल्काज़ी का हाल ही में देहांत हुआ है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement