अमेरिका के मिलिट्री ऑपरेशन के बाद दुनिया की नजर वेनेजुएला पर है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका ले जाया गया है. सवाल उठ रहे हैं कि ये अमेरिकी दखल ड्रग तस्करी या लोकतंत्र के लिए है, या फिर तेल के लिए? वेनेजुएला में दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है. खर्चा-पानी के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि वेनेजुएला में तनाव का भारत पर क्या असर होगा? इसके अलावा ONGC के 9,000 करोड़ रुपये के बकाए से लेकर रिलायंस के रिफाइनरी मुनाफे तक पर बात होगी.
खर्चा-पानी: वेनेजुएला पर अमेरिका की चढ़ाई में भारत के 9000 करोड़ फंस गए
Venezuela में तनाव की आंच भारत तक भी महसूस हो रही है. देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp?width=275)





.webp?width=120)




