The Lallantop

ऋतिक रोशन की पहली वेब सीरीज़ 'स्टॉर्म' की शूटिंग शुरू

इसे 'टब्बर' फेम अजीतपाल सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
ऋतिक रोशन की पहली सीरीज़ 'स्टॉर्म' की शूटिंग शुरू हो गई है.

Ranveer Singh की Dhurandhar ने किस मामले में Allu Arjun की Pushpa 2 से आगे निकल गई है? Sunny Deol स्टारर Border 2 का ट्रेलर कब आएगा? क्या Dhurandhar 2 में भी Flipperchi का गाना होगा?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# ऋतिक की पहली वेब सीरीज़ 'स्टॉर्म' की शूटिंग शुरू

ऋतिक रोशन के प्रोडक्शन में बन रही पहली सीरीज़ 'स्टॉर्म' की शूटिंग शुरू हो गई है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शूटिंग स्टार्ट टु एंड एक ही शेड्यूल में होगी. फरवरी में शूट ख़त्म हो जाएगा. पार्वती तिरुवोतू, अलाया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आज़ाद इसमें लीड रोल्स में हैं. इसे 'टब्बर' फेम अजीतपाल सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

# मशहूर फिल्ममेकर बेला टार का निधन

दिग्गज जर्मन फिल्ममेकर बेला टार का निधन हो गया है. उन्होंने 'डेमनेशन', 'सैटनटैंगो', 'द टुरिन हॉर्स' जैसी कालजयी फिल्में दी हैं. वो स्लो सिनेमा स्टाइल के बड़े नाम थे. बचपन में उन्होंने टीवी पर छोटी भूमिकाएं कीं. 16 साल की उम्र से वे फिल्में बनाने लगे. उनके शौकिया वीडियो देखकर बेला बालाज़ स्टूडियो ने मदद की और 1979 में उनकी पहली बड़ी फिल्म 'फैमिली नेस्ट' बनी. उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में 'द आउटसाइडर', 'द प्रीफैब पीपल' और 'अल्मानैक ऑफ फॉल' भी शामिल हैं.

# 'हमराज़ 2' में फिर साथ आएंगे बॉबी-अक्षय खन्ना!

Advertisement

बॉलीवुड में दो एक्टर्स ने ज़बर्दस्त कमबैक किया. पहले हैं बॉबी देओल और दूसरे अक्षय खन्ना. अब ये दोनों एक साथ स्क्रीन पर आ सकते हैं. और वो फिल्म है 'हमराज़ 2'. मुंबई मिरर से चर्चा में प्रोड्यूसर रतन जैन ने बताया कि अब्बास-मुस्तन ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है. अगर बॉबी और अक्षय को स्क्रिप्ट पसंद आई, तो जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी. हालांकि रतन जैन ने ये भी कहा कि अब्बास-मुस्तन इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे या नहीं, ये फिलहाल तय नहीं है. अगर वो एक अच्छी कहानी लेकर आते हैं, तो डायरेक्शन की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी. वरना रतन नए डायरेक्टर की तलाश करेंगे.

# 14 जनवरी को आएगा 'बार्डर 2' का ट्रेलर

'बॉर्डर 2' का ट्रेलर 14 जनवरी को रिलीज़ होगा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक मेकर्स ने मकर संक्रांति को देखते हुए ये दिन चुना है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये फिल्म तीन घंटे 20 मिनट की है. इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ अहान शेट्टी भी ज़रूरी किरदारों में हैं. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होगी.

# हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'धुरंधर'

कमाई के मामले में 'धुरंधर' ने बड़े-बड़े धुरंधरों को पछाड़ दिया है. जियो स्टूडियोज़ के मुताबिक इसने महीनेभर में 1240 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. 'धुरंधर' पहली हिंदी फिल्म है जो एक ही भाषा में रिलीज़ होकर भी हज़ार करोड़ क्लब में इतनी तेज़ी से शामिल हुई है. 'जवान', 'पठान' और 'KGF 2' इस क्लब में पहले से हैं.  मगर ये तीनों कई भाषाओं में रिलीज़ हुई थीं. ये तीनों फिल्में गल्फ कंट्रीज़ में बैन भी नहीं हुई थीं. 'धुरंधर' ये नुकसान झेलते हुए भी सबसे आगे निकल गई. CNN-न्यूज़ 18 से चर्चा में 'धुरंधर' के ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूटर प्रणब कपाडि़या ने कहा, "गल्फ में रिलीज़ न होने से हमें तकरीबन 10 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. मिडिल ईस्ट में एक्शन फिल्मों ने हमेशा अच्छी कमाई है. मगर फिर भी फिल्म ने वहां रिलीज़ हुई फिल्मों को धो डाला. हम बता दें कि 'धुरंधर' ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बहुत कम वक्त में तबाह कर दिए. महज़ 16 दिन में इसने दुनियाभर से 500 करोड़ रुपये कमाए. 600, 800 और हज़ार करोड़ का कलेक्शन भी इसने अब तक की सभी भारतीय फिल्मों से तेज़ी से किया.

इसके साथ ही 'धुरंधर', हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. अब तक हिंदी भाषा में सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'पुष्पा 2' के नाम था. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने 812 करोड़ रुपए कमाए थे. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रणवीर की 'धुरंधर' ने 831.40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

# 'धुरंधर 2' में भी होगा फ्लिपराची का गाना

'धुरंधर' में बहरीन के रैपर फ्लिपराची का सॉन्ग 'फासला' सुपरहिट हुआ. फ्लिपराची का गाना और अक्षय का अंदाज़, दोनों इंटरनेट पर छाए रहे. अब ख़बर है कि फ्लिपराची 'धुरंधर 2' के लिए भी एक गाना तैयार कर रहे हैं. इस बारे में इंडिया टुडे से चर्चा में उन्होंने कहा, "मैं इसे सरप्राइज़ रखना चाहता था. अभी मैं पूरी जानकारी नहीं दे सकता. मगर हां, कुछ तो हो रहा है. सही वक्त पर पता चलेगा." हम याद दिला दें, कि 'धुरंधर 2', 19 मार्च को रिलीज़ होगी.

वीडियो: ऋतिक ने अपनी फिल्म War 2 का क्यों उड़ाया मजाक?

Advertisement