Amazon और Flipkart जैसी ऑनलाइन शॉपिंग सेल से कैसे और फायदेमंद डील निकालें
मास्टर फॉर्मूला बता रहे हैं.
Advertisement
होली हो दिवाली हो ये महादेश एक काम जबर करता है. ख़रीदारी. पूरे मन से ख़रीदारी करते हैं हम. और ख़रीदने में हम सिर्फ़ तीन सनातन नियमों का पालन करते हैं. पहला, एक के साथ एक फ़्री. दूसरा, सेल…सेल…सेल… तीसरा, फ़्री वाला आइटम देख कर साथ का आइटम ख़रीद लो. कुल मिला जुलाकर दाम अगर सबसे कम हो तो जनता टूट पड़ती है. लेकिन कई बार जनता के साथ धोखा भी हो जाता है. इस वीडियो में आपको धोखा से बचने का ज़बरदस्त फॉर्मूला बता रहे हैं, नोट कर लीजिए.
Advertisement
Advertisement