इंडिया ने अपने मैप में काला पानी दिखाया, नेपाल ने इस बात पर ऐतराज जता दिया
2 नवंबर को भारत ने अपना नया मानचित्र जारी किया था.
Advertisement
2 नवंबर को जारी हुए नए मैप पर पाकिस्तान के साथ नेपाल ने भी आपत्ति दर्ज कराई है. नेपाल को इस मानचित्र के उस हिस्से से आपत्ति है, जहां विवादित कालापानी क्षेत्र को भारतीय सीमा में रखा गया है. नेपाल का दावा है कि कालापानी क्षेत्र नेपाल के दार्चुला ज़िले का हिस्सा है. दार्चुला नेपाल के सुदुरपश्चिम प्रोविंस का एक जिला है. बाकी पूरी जानकारी आप इस वीडियो में देखिए.
Advertisement
Advertisement