भारतीय सेना (Indian Army) ने सोमवार, 6 जून को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल (Agni-4 Missile) का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर शाम साढ़े 7 बजे किया गया. अग्नि-4 मिसाइल 4000 किमी तक मार कर सकती है. यानी इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और आधा चीन आता है. भारतीय सेना (Indian Army) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के साथ मिलकर इस ताकतवर इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) का सफल परीक्षण किया है. मिसाइल सभी मानकों पर खरी उतरी और लॉन्च होने के बाद इसने अपने टारगेट पर सटीक हमला किया. इस दौरान मिसाइल की तकनीक, अटैकिंग एफिशिएंसी और नेविगेशन जैसे सभी पैरामीटर्स की जांच की गई. स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह एक रूटीन ट्रेनिंग लॉन्च था. जिसमें सारे ऑपरेशनल पैरामीटर्स की फिर से जांच की गई है. भारत इस टेस्टिंग से बताना चाहता है कि वह अपनी न्यूनतम प्रतिरोध क्षमता को बनाए रखेगा. देखिेए वीडियो.
भारत ने किया पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा देने वाला मिसाइल टेस्ट!
मिसाइल सभी मानकों पर खरी उतरी और लॉन्च होने के बाद इसने अपने टारगेट पर सटीक हमला किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement