The Lallantop
Logo

ज़रीन खान ने अपनी फोटो पर भद्दे कमेंट्स करने वाले ट्रोल्स को सॉलिड जवाब दिया

एक फोटो शेयर करने पर लोगों ने गंध मचानी शुरू कर दी थी.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान को लोग उनके वजन और लुक की वजह हमेशा टोकते-टाकते रहते हैं. लेकिन उन्हें इन चीज़ों कोई फर्क नहीं पड़ता. बल्कि उनकी इस तरह की आलोचना करने वाले लोगों को वो सीधे मुंह सुना भी देती हैं. लेकिन लोगों की एक गंदी आदत है. बाज नहीं आने की. उन्हें जहां मौका मिलता है, अपना कार्यक्रम चालू कर देते हैं. इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ. ज़रीन ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्रैम पर शेयर की. और ट्रोल आर्मी एक्टिव हो गई. लेकिन अपने पांव पीछे खींचने की बजाय ज़रीन ने उनकी बॉडी शेमिंग करने वालों को ढंग से समझा दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement