The Lallantop
Logo

रेप के आरोपी डायरेक्टर की फिल्म पहले छोड़ दी थी तो अब काम करने को क्यों तैयार हुए आमिर?

‘मोगल’ को छोड़ने और उससे दोबारा जुड़ने की पूरी कहानी आमिर खान ने इंटरव्यू में बताई है.

Advertisement
10 अक्टूबर, 2018 को आमिर खान ने एक ट्वीट करते हुए बताया था कि गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोग़ल’ छोड़ रहे हैं. वजह थी फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर का लगा रेप का आरोप. मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष पर आरोप लगाया कि दो साल पहले सुभाष ने उनका रेप करने की कोशिश की थी. सबूत के तौर उन्होंने एक स्टिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इस वीडियो में सुभाष अपनी गलती मानते और उनकी पत्नी रोती नज़र आ रही थीं. आमिर को बाद में पता चला कि सुभाष के खिलाफ 2016 से कोर्ट केस चल रहा है. सुभाष कपूर का मामला अब भी कोर्ट में ही लेकिन आमिर ने अब उनके डायरेक्शन में काम करने का फैसला लिया है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement