- Home
- |
- News
- |
- a-shocking-incident-from-katra-has-come-to-the-fore-four-people-have-died-and-over-two-dozen-people-have-gotten-injured
कटरा में बस में आग लगने से 4 की मौत, 24 घायल, मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर ये लिखा
हादसा कटरा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खरमल के पास हुआ है.
13 मई 2022 (अपडेटेड: 19 मई 2022, 06:35 PM IST)
जम्मू-कश्मीर के कटरा (Katra Bus Fire) में शुक्रवार 13 मई को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब दो दर्जन 22 झुलस गए. हादसा कटरा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खरमल के पास हुआ है. देखिए वीडियो.