सोशल लिस्ट में आज हम बात करेंगे आदिवासी हेयर ऑयल पर हो रहे विवाद की. हाल ही में अलग-अलग इन्फ्लुएंसर ‘Adivasi Hair Oil Scam’ के साथ वीडियो बना रहे हैं. इसी कड़ी में हर्ष राजपूत का एक ‘स्केच वीडियो’ भी आता है. हर्ष के लम्बे वीडियो के कुछ हिस्सों को लगाकर बताया जा रहा है कि आदिवासी हेयर ऑयल बनाने वाले लोगों के साथ मार-पीट हुई जो एकदम ही नकली बात निकली. इसके साथ ही ट्विटर पर RJ नावेद का नाम भी इससे जोड़ा गया और RJ Naved से प्रश्न पूछे गए. इसके साथ ही हम बात करेंगे ओलंपिक्स की. नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीता और पाकिस्तान के नदीम ने गोल्ड. मैच के बाद दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई. साथ ही वायरल हुए पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर. Shoaib Akhtar ने नदीम की तस्वीर ट्विटर पर अपलोड की और वो स्क्रीनशॉट इतना ज्यादा ख़राब था कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए. आज के ‘पिक ऑफ दा डे’ में ट्विटर अकाउंट है Bobbywood का. ये अकाउंट इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि बॉबी देओल, जिन्हें लार्ड बॉबी भी कहते हैं, वो सब कुछ कर सकते हैं.
सोशल लिस्ट : आदिवासी हेयर ऑयल पर नया विवाद, तेल बनाने वालों की पिटाई का सच क्या निकला?
आदिवासी हेयर ऑयल (Adivasi Hair Oil) पर कंट्रोवर्सी जारी है. सोशल मीडिया पर एक RJ का नाम लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement