आंध्र प्रदेश की एलुरु सिटी. यहां5 दिसंबर की रात करीब 292 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद इन सभी को एलुरु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन लोगों को सिरदर्द, उल्टी, चक्कर और घबराहट की शिकायत हुई. ये सभी एलुरु की नॉर्थ स्ट्रीट, साउथ स्ट्रीट, अरुणधतीपेट, अशोक नगर इलाकों के रहने वाले थे. ‘इंडिया टुडे’ के आशीष पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 292 लोगों में 46 बच्चे और 76 महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से सात को बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा के अस्पताल रेफर किया गया. इनमें 45 बरस का एक आदमी भी शामिल था, जिसे घबराहट और मिरगी की शिकायत हुई थी, उसे नहीं बचाया जा सका. देखिए वीडियो.
आंध्र प्रदेश के इस शहर में अचानक से बिगड़ी 292 लोगों की तबीयत, एक की मौत
लोगों को सिरदर्द, उल्टी, चक्कर और घबराहट हुई, जिसके बाद अस्पताल भर्ती कराया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement