राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या से हर कोई सन्न है. आम आदमी हो या राजनेता, सत्ता से हो या विपक्ष से, हिंदू हो या मुस्लिम, सबने एक सुर में इस घटना की निंदा की है. दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज़ अख्तारी और गौस मोहम्मद फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस पूरे हत्याकांड की जांच NIA को सौंप दी है. खबर है कि ये दोनों आरोपी पाकिस्तान की एक इस्लामिक संस्था दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हैं. अब NIA इस हत्याकांड, दोनों आरोपियों का दावत-ए-इस्लामी से कनेकश्न और इस हत्याकांड में दावत-ए-इस्लामी के रोल भी जांच करेगी. देखें वीडियो.
उदयपुर हत्या वाले दोनों हत्यारे जिस दावत-ए-इस्लामी से पढ़ रहे थे, उस पर कैसे-कैसे आरोप हैं?
NIA इस हत्याकांड, दोनों आरोपियों का दावत-ए-इस्लामी से कनेकश्न और इस हत्याकांड में दावत-ए-इस्लामी के रोल भी जांच करेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement