The Lallantop

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी 'लेडी डॉन', 1 करोड़ के ड्रग्स के साथ धराई

‘लेडी डॉन’ के नाम से कुख्यात Zoya Khan, अपने गैंगस्टर पति Hashim Baba के अवैध धंधों को संभाल रही थी. वह गैंग से जुड़े सारे बड़े फैसले खुद लेती थी. पुलिस ने उसे एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement
post-main-image
जोया खान को पुलिस ने 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया (फोटो: आजतक)

गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को स्पेशल पुलिस की टीम ने धर दबोचा है (Zoya Khan Arrested). पुलिस ने उसे एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. ‘लेडी डॉन’ के नाम से कुख्यात जोया खान, अपने गैंगस्टर पति के अवैध धंधों को संभाल रही थी. वह गैंग से जुड़े सारे बड़े फैसले खुद लेती थी. बता दें कि गैंगस्टर हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में बंद है. जिस पर जबरन वसूली, हत्या और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

आजतक की खबर के मुताबिक, जोया खान ने 2017 में गैंगस्टर हाशिम बाबा से शादी की थी. ये शादी उसने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद की थी. जानकारी के मुताबिक, वह ड्रग्स सिंडिकेट का भी हिस्सा थी. पुलिस ने उसे 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस काफी वक्त से जोया को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन एजेंसियां उसके खिलाफ सबूत जुटा पाने में नाकाम थी. आखिरकार, स्पेशल सेल के ACP संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास उसे रंगे हाथों पकड़ने में कामयाब हो गए.

ये भी पढ़ें: यूपी के शातिर 'गैंगस्टर्स' की पूरी कुंडली, जिन्हें योगी सरकार ने टॉप-10 लिस्ट में रखा है

Advertisement
रंगे हाथों गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोया खान को गिरफ्तार किया. वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के पास ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी. जांच में पता चला कि जोया ने मुजफ्फरनगर से ड्रग्स मंगवाई थी. स्पेशल सेल को शक है कि नादिर शाह हत्याकांड में भी जोया ने शूटरों को अपने यहां शरण दी थी. फिलहाल, उसके खिलाफ़ सबूत जुटाए जा रहे हैं.

कहा जाता है कि जोया ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह ही भूमिका निभाई थी. जो पुलिस की पहुंच से दूर रहकर उसके अवैध कारोबार को संभालती थी. जोया जेल के बाहर से हाशिम बाबा के गैंग की गतिविधियों को संभाल रही थी. वह जबरन वसूली और अन्य अपराधों में उसकी मदद कर रही थी. उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से गैंगवारों का मैदान रही है. यहां छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान जैसे गैंग नशीले पदार्थों की सप्लाई और जबरन वसूली पर ही जिंदा है.

वीडियो: कहानी उस माफिया की जिसने लालकृष्ण आडवाणी के रिश्तेदार का हेलीकॉप्टर तोड़ दिया था

Advertisement

Advertisement