The Lallantop

जब ज़रीन खान से डायरेक्टर ने कहा, 'मेरे साथ किस की रिहर्सल कर लो'

ज़रीन ने बताया कि कैसे दो डायरेक्टर्स ने उन्हें मॉलेस्ट किया.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'हेट स्टोरी-3' के एक सीन में करण सिंह ग्रोवर के साथ जरीन खान.

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के मामले सामने आते रहते हैं. फिल्म एक्ट्रेसेस भी अपने स्ट्रगल के दिनों के बुरे अनुभव अक्सर शेयर करती हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान ने कास्टिंग काउच पर अपनी दो टूक राय रखी है. ज़रीन ने पिंकविला वेबसाइट को एक इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह एक नहीं दो बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और हर बार लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisement

ज़रीन ने कहा,


'उस समय मैं इंडस्ट्री में नई थी. काम खोज रही थी. लोगों से मिल रही थी. तभी मैं उससे (फिल्म डायरेक्टर से) मिली. वह कह रहा था कि आपको अपनी झिझक दूर करनी होगी. तभी उसने मेरे साथ किसिंग सीन की रिहर्सल के बारे में बात की. उसकी इस बात पर मेरा रिएक्शन था, क्या? मैंने कहा, बिल्कुल नहीं! मैं ये नहीं करने वाली. रिहर्सल के तौर पर कोई किसिंग सीन नहीं करना चाहती.'

ज़रीन खान ने फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपॉजिट सलमान खान थे.
ज़रीन खान ने फिल्म 'वीर' (2010) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपॉजिट सलमान खान थे.

ज़रीन ने आगे कहा कि कई सालों बाद दोबारा उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन तब तक वह इंडस्ट्री के बारे में काफी कुछ समझ चुकी थीं. उन्होंने अपना दूसरा एक्सपीरियंस बताया,

Advertisement

'इंडस्ट्री में ही एक शख्स ने मुझसे कहा था कि अगर वह दोस्ती से आगे बढ़ने में दिलचस्पी रखती हैं, तो वह उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में उनकी मदद कर सकते हैं. कई नए प्रोजेक्ट्स उन्हें मिल सकते हैं.'

ज़रीन ने कहा कि वह इंडस्ट्री में अपनी शर्तों पर काम करती हैं. उनके लिए उनका आत्मसम्मान बहुत मायने रखता है. वह समझौता करके फिल्में करने पर यकीन नहीं रखती हैं.

ज़रीन खान ये सब झेलने वाली पहली या इकलौती एक्ट्रेस नहीं हैं. इससे पहले विद्या बालन ने भी एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर किया था. पिछले साल अक्टूबर में 'मीटू कैंपेन' के बाद बॉलीवुड में कई नाम सामने आए थे. और ऑब्वियस है कि आगे भी आते रहेंगे.



देखें वीडियो- चंकी पांडेय को मीटू में यौन शोषण के आरोपी साज़िद खान के बारे में ये नहीं कहना चाहिए था

Advertisement

Advertisement