The Lallantop

'न्यूड वीडियो चैट' वायरल होने पर हुआ बवाल, तो बोले सांसद- कसरत कर रहा था!

विपक्ष ने सांसद के इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement
post-main-image
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी के सांसद कुरुवा गोरांतला माधव (फोटो: पीटीआई)

आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के सांसद कुरुवा गोरांतला माधव (Kuruva Gorantla Madhav) पर एक अज्ञात महिला के साथ न्यूड वीडियो कॉल करने का आरोप लगा है. सांसद का ये कथित न्यूड वीडियो कॉल वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. जिसके बाद तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने गोरांतला माधव से इस्तीफे की मांग की है. वहीं खुद पर लगे इन आरोपों का सांसद कुरुवा गोरांतला माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खंडन किया है. सांसद का दावा है कि ये वीडियो फर्जी है और ऐसा TDP की तरफ से उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर YSRCP सांसद का एक कथित न्यूड वीडियो क्लिप वायरल है. इसमें वो वीडियो कॉल पर दूसरी तरफ मौजूद एक महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो किसने वायरल किया, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. वीडियो के वायरल होने के बाद गोरांतला माधव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसमें उन्होंने ये दावा किया कि वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोरांतला माधव ने कहा, 

"मेरा वीडियो तब लिया गया था, जब मैं जिम में कसरत कर रहा था और इसके साथ छेड़छाड़ कर इसे बदल दिया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. वीडियो को लैब टेस्टिंग के लिए भेजें और यह साफ हो जाएगा कि वीडियो असली है या नकली. मेरे वीडियो से छेड़छाड़ कर तेलुगु देशम पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है."

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद ने अपना एक कसरत करते हुए एक वीडियो भी दिखाया. उनके इस वीडियो को देखकर जब एक पत्रकार ने ये सवाल किया कि जिम वाला वीडियो कहीं से भी वायरल वीडियो से मेल नहीं खाता है, तो इसपर सांसद ने उससे कहा, 

"क्या आप फोरेंसिक एक्सपर्ट हैं?"

सांसद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे मानहानि का दावा करेंगे. 

Advertisement
वीडियो की होगी जांच

इधर राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के सलाहकार सज्जला राम कृष्ण ने कहा,

"वाईएसआरसीपी सांसद गोरंतला माधव के वीडियो की जांच की जा रही है कि यह असली वीडियो था या नकली. अगर वीडियो सही साबित होता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. गोरांतला माधव पर एक्शन लिया जाएगा."

वहीं गोरंतला माधव की इस प्रेस कांफ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए TDP का कहना है कि संवैधानिक पद रहते हुए अगर कोई व्यक्ति ऐसा काम करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. सांसद के वीडियो को फर्जी बताने पर TDP ने कहा कि कोई भी नंगा होकर कसरत नहीं करता, वो झूठ बोल रहे है. 

वीडियो: फेमस यूट्यूबर का सेक्स टेप लीक हुआ, लोगों ने इतना ट्रोल किया कि देश छोड़ना पड़ा

Advertisement