रेस्टोरेंट में जाकर वेटर को टिप देने में जो अमीरी वाली फील आती है, उसका कोई मुकाबला नहीं. लेकिन एक शख्स ने ये खुशी हम लोगों से छीन ली है. वो है फेमस यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट. महाशय ने रेस्टोरेंट में एक वेटर को अपनी ब्रांड नई गाड़ी टिप में दे दी (Mr. Beast Viral Video Car Tip). गाड़ी की कीमत लाखों में तो होगी ही. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.
यूट्यूबर ने वेटर को टिप में गाड़ी ही दे दी, वीडियो भयानक वायरल!
वेटर चाबी पाकर रोने ही लगी...


वीडियो में मिस्टर बीस्ट एक रेस्टोरेंट में पहुंचे हैं. वो महिला वेटर से पूछते हैं कि उन्हें अब तक सबसे ज्यादा कितने की टिप मिली है. इस पर वेट्रेस बताती हैं 50 डॉलर की. यानी लगभग 4 हजार रुपये की. इस पर यूट्यूबर कहता है कि क्या किसी ने आपको कभी गाड़ी टिप में दी है. इसके साथ ही वो अपनी गाड़ी की चाबी वेट्रेस को दे देते हैं. महिला हैरान हो जाती है और गाड़ी देखकर रोने लगती है. वो यूट्यूबर को बताती है कि उसी सुबह कैब लेट होने के चलते वो काम पर देरी से पहुंची. वेट्रेस का नाम एमी बताया जा रहा है.
यूट्यूबर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-
एमी महीनों से बिना कार के काम कर रही है. आपकी बदौलत हमने इसे बदल दिया है.
टिप वाली टोयोटा की गाड़ी पर बीस्टेबल्स का एक पोस्टर भी लगा है. ये ब्रांड मिस्टर बीस्ट का ही है. वीडियो पर यूजर्स के कई कॉमेंट आ रहे हैं. कुछ लोगों ने यूट्यूबर के इस काम की खूब तारीफ की तो कुछ लोग इस वीडियो को फेक बता रहे हैं. कुछ लोगों ने यूट्यूबर को बेवजह लोगों की मदद ना करने की नसीहत दे डाली. तो कुछ ने वीडियो को ब्रांड प्रोमोशन बताया.
बता दें मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 13 करोड़ फॉलोअर्स हैं. Mr. Beast का असली नाम जिमी डोनाल्डसन है और वो दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले यूट्यूबर हैं.
कॉमेंट में जरूर लिखकर बताएं कि आपने अब तक किसी को सबसे ज्यादा टिप कितने की दी है.
वीडियो: त्रिपुरा विधानसभा में पॉर्न मूवी देखते मिले BJP विधायक, वीडियो वायरल हो गया














.webp?width=120)
.webp?width=120)

