उत्तर प्रदेश के औरेया में एक 14 की लड़की ने बगल की सीट पर बैठकर सड़क पर ऑडी कार दौड़ाई. ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक इसका वीडियो बना रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि कार 90 की स्पीड में हाइवे पर दौड़ रही है. वहीं एक लड़की जो बगल की सीट पर बैठी है, इसकी स्टीयरिंग संभाल रही है. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है.
बगल वाली सीट से 14 साल की इन्फ्लुएंसर ने 90 की स्पीड में दौड़ाई ऑडी, कटा 32500 का चालान
Aureya Viral Audi Stunt video: सड़क पर स्टंटबाजी का यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बवाल हुआ तो सीओ ट्रैफिक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. RTO ने कार का 32,500 रुपये का चालान भी किया है.


सड़क पर स्टंटबाजी का यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बवाल हुआ तो सीओ ट्रैफिक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक RTO ने कार का 32,500 रुपये का चालान भी किया है. जो लड़की वीडियो में कार चलाते दिख रही है, उसका नाम खुशी सक्सेना है. वह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए कंटेंट बनाती है. इंस्टाग्राम पर उसके 880k फॉलोवर्स हैं. खुशी ने इस वीडियो की रील अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर शेयर की थी.


हालांकि ट्रोल होने के बाद उसने यह वीडियो डिलीट कर दिया है. साथ ही इस हरकत के लिए माफी भी मांगी थी. इसके बाद खुशी ने अपने पिता के साथ एक दूसरा वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. उसमें खुशी के पिता बताते हैं कि वह औरेया नगर पालिक वार्ड 8 से सभासद हैं. उनकी बेटी मात्र 14 साल की है और अभी हाई स्कूल में पढ़ती है. पिता अपनी बेटी के बचाव में कहते हैं कि उसने केवल मनोरंजन और कौतूहलवश यह वीडियो बनाया था. उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है और यह वीडियो इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा लिया गया है.
यह भी पढ़ें- कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का प्लेन, लैंडिंग से पहले क्या-क्या हुआ था? एक-एक मिनट की जानकारी
खुशी और उसके पिता ने वीडियो के लिए माफी भी मांगी और कहा है कि भविष्य में कभी ऐसा वीडियो नहीं बनाएंगे. हालांकि थोड़ देर बाद यह वीडियो भी डिलीट हो गया. फिलहाल खुशी के अकाउंट पर यह वीडियो नहीं दिख रहा है. बहरहाल यह घटना फिर साबित करती है कि लोग रील बनाने और चंद लाइक्स पाने के लिए अपनी और दूसरों की जान की परवाह भी नहीं करते हैं. सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हैं. कई बार रील बनाने का फितूर जानलेवा भी साबित हो चुका है, फिर भी इन्फ्लुएंसर बनने की चाहत रखने वाले लोग ऐसी घटनाओं से सबक नहीं लेते.
वीडियो: अमृतसर के गोल्डन टेम्पल के वायरल वीडियो में क्या दिखा?

















.webp?width=120)
.webp?width=120)