The Lallantop

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने बाल पकड़कर खींचा, सोनिया गांधी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. इसी दौरान दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचे.

Advertisement
post-main-image
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट/PTI)

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिल्ली पुलिस के कर्मी उनके बालों को पकड़कर खींचते नजर आ रहे हैं. दरअसल, 26 जुलाई को ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था. दिल्ली में भी राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रदर्शन में उतरे थे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कई नेता हिरासत में भी लिए गए.

Advertisement
श्रीनिवास के वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी श्रीनिवास को गाड़ी के भीतर डालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान पुलिस उनके बालों को मुट्ठी में पकड़कर खींचती नजर आ रही है. भीड़ में कुछ लोग पुलिस से कह रहे हैं कि बाल क्यों नोच रहे हैं. वहीं श्रीनिवास वहां खड़े मीडियाकर्मियों को कहते हैं कि उनके ऊपर हाथ उठाया जा रहा है.

श्रीनिवास ने अपने इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, 

Advertisement

"आजाद भारत में अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही AICC मुख्यालय के बाहर भी नहीं आ सकते तो फिर किस बात का लोकतंत्र? आखिर तानाशाह को इतना डर क्यों है??"

एक्शन लिया जाएगा- दिल्ली पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह जिम्मेदार स्टाफ को पहचानने की कोशिश कर रही है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहचान किए जाने के बाद स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

बाद में कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से श्रीनिवास बीवी का एक वीडियो बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि वे बीजेपी की तानाशाही से डरने वाले नहीं है. श्रीनिवास ने कहा, 

Advertisement

"इस देश में क्या हो रहा है? शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह करने की अनुमति तक नहीं दी जा रही है. जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी को लेकर जो आवाज उठा रहे थे, मानसून सत्र से  उन चार लोकसभा सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. सोनिया गांधी से ईडी बार-बार पूछताछ कर रही है. 2015 में जो केस खत्म हो गया उसको सरकार दोबारा लेकर आ रही है. ये सब असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. सरकार को तानाशाही रवैया बंद करना चाहिए. लोकतंत्र और संविधान को जिस तरीके से खत्म करने की कोशिश हो रही है उसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता लड़ते रहेंगे."

उधर राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पुतले जलाए. 

बहरहाल, सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए 27 जुलाई को भी ईडी कार्यालय बुलाया गया है. मंगलवार 26 जुलाई को ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष से करीब 6 घंटे की पूछताछ की. इससे पहले 18 जुलाई को उनसे पूछताछ की गई थी.

दी लल्लनटॉप शो: नेशनल हेराल्ड मामले में क्या राहुल और सोनिया गांधी को होगी जेल?

Advertisement